Thursday, May 27, 2021

🌺 कि" और "की" का प्रयोग 🌺

 


      🌺  कि" और "की" का प्रयोग 🌺


        कि और की शायद हिंदी में सबसे ज्यादा भ्रमित करने वाले दो शब्द हैं। कई लोगों ने ब्लॉग के जरिये हमसे इनके बीच के अंतर को स्पष्ट करने के लिए आग्रह किया। 



प्रयोग में भले ही ये शब्द भ्रमित करने वाले हों इनकी पहचान और इस्तेमाल के बारे में एक छोटी सी बात ध्यान में रखने से ही सारा भ्रम समाप्त हो जाता है।  



आइए  जानते हैं कहाँ हमें "कि" का प्रयोग करना चाहिए और कहाँ "की" का !!



"कि" एक Conjunction  की तरह इस्तेमाल होता है, जो दो वाक्यों/ वाक्यांशों को जोड़ता है। अंग्रेज़ी में जो काम Conjunction के रूप में THAT का है, हिन्दी में वही काम "कि" का है। 

अब कुछ उदाहरण देखें:


उसने कहा कि कल वह नहीं आएगा। 

वह इतना हँसा कि गिर गया। 


यह माना जाता है कि कॉफ़ी का पौधा सबसे पहले ६०० ईस्वी में इथियोपिया के कफ़ा प्रांत में खोजा गया था।

मैं जानता हूँ कि आप अच्छे आदमी हैं:  

यहाँ "मैं जानता हूँ" एक वाक्य है और "आप अच्छे आदमी हैं" दूसरा वाक्य है। इन दोनों को जोड़ने के लिए बीच में "कि" लाया गया है  ताकि दोनों वाक्य मिल कर एक वाक्य बन सकें।



कुछ अन्य उदाहरण:


"मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून कुछ देर से आयेगा".


यहाँ " मौसम विभाग का अनुमान है" एक वाक्य है और "मानसून कुछ देर से आयेगा" दूसरा, जिसे "कि" लगा कर जोड़ा गया है।


"मुझे गर्व है कि मैं एक भारतीय हूँ" : यहाँ "मुझे गर्व है" और "मैं एक भारतीय हूँ" को जोड़ने के लिए बीच में "कि" लगाया गया है।


"विपक्ष ने इस बात के लिए सरकार को आड़े हाथों लिया कि वह महँगाई रोकने के लिए ठोस क़दम नहीं उठा रही है"।


यहाँ "विपक्ष ने इस बात के लिए सरकार को आड़े हाथों लिया" और "वह महँगाई रोकने के लिए ठोस क़दम नहीं उठा रही है"--- इन दो वाक्यों को "कि" लगा कर जोड़ा गया है.


"की" का प्रयोग वहाँ किया जाता है, जहाँ किसी संज्ञा या सर्वनाम का किसी से सम्बन्ध बताना, दिखाना या जोड़ना हो।


जैसे:

मोहन की किताब,

 फ़िल्म की कहानी, 

रोगी की हालत, 

सर्दी की ऋतु, 

सम्मान की बात, 

स्कूल की यूनीफ़ार्म, 

चेहरे की चमक, 

जनता की आकांक्षा आदि।  



'की' का प्रयोग


1. संज्ञा या सर्वनाम शब्द के बाद आने वाले अन्य संज्ञा शब्द के बीच ‘की’ का प्रयोग होता है। यह दोनों शब्दों को ड़ने और उनके बीच सम्बन्ध स्थापित करने का कार्य करता है।


जैसे:


(अ) ताले की चाबी खो गई ।


(यहाँ 'ताले' और 'चाबी' दोनों संज्ञा शब्द हैं ) (ब) उसकी किताब मेज पर रखी है।


(यहाँ 'उस' सर्वनाम और 'मेज' संज्ञा शब्द है जिसे ‘की’ द्वारा जोड़ा गया है।)


2. 'की' के बाद स्त्रीलिंग शब्द आता है। ऊपर दिए गए उदाहरणों में चाबी और किताब दोनों स्त्रीलिंग शब्द है।


'कि' का प्रयोग


1. 'कि' एक संयोजक (जोड़ने वाला) शब्द है जो मुख्य वाक्य को आश्रित वाक्य के साथ जोड़ने का कार्य करता है।


2. यह पहले वाक्य के अंत में और दूसरे वाक्य के प्रारंभ में लगता है। जैसे - शिक्षक ने कहा कि एक कविता सुनाओ।


3. 'कि' का प्रयोग विभाजन के लिए 'या' के स्थान पर भी होता है। जैसे तुम डाक टिकिट संग्रह करते हो कि सिक्के ।


4. 'कि' का प्रयोग क्रिया (Verb) के बाद ही होता है । जैसे ऊपर दिए गए उदाहरणों में क्रिया 'कहा' और ' करते हो' के बाद है।


याद रखने की बात:


 क्रिया (Verb) के बाद 'कि' लिखा जाता है 'की' नहीं ।

  'की' के बाद स्त्रीलिंग शब्द का प्रयोग होता है।











No comments:

Post a Comment

thaks for visiting my website

एकांकी

AKSHARAM HINDI VIDYALAYA  ⭕ Online Hindi Classes (DBHPS) ⭕

  AKSHARAM HINDI VIDYALAYA  ⭕ Online Hindi Classes (DBHPS) ⭕ 👇👇👇👇👇👇 PRATHMIC  & PRAVESHIKA   For Queries 👇 👇 👇  WHATSAPP LINK Q...