💁♀️अनेक शब्दों के लिए एक शब्द-
1- जो कभी बूढ़ा न हो – अजर
2- जिसकी कभी मृत्यु न हो- अमर
3- जो दिखाई न दे – अदृश्य
4- जिसे जाना न जा सके- अज्ञेय
5- जो दिया न जा सके – अदेय
6- जो पिया न जा सके- अपेय
7- जो खाया न जा सके- अखाद्य
8- जिसे छूना वर्जित हो – अस्पृश्य
9- जिसे पहले पढ़ा न हो – अपठित
10- जिसे टाला न जा सके- अवश्यम्भावी
11- जिसके बारे में कुछ पता न हो- अज्ञात
12- जिसे जीता न जा सके- अजेय
13- जिसे हराया न जा सके- अपराजेय
14- जिसका उल्लंघन न किया जा सके- अनुलंघनीय
15- पीछे चलने वाला – अनुगामी
16- साथ चलने वाला – सहचर
17- मन की बात जानने वाला- अंतर्यामी
18- सब कुछ देख लेने वाला- सर्वदृष्टा
19- सब कुछ जानने वाला- सर्वज्ञानी, सर्वज्ञ
20- अपने आप में मग्न रहने वाला- अंतर्मुखी
21- सबसे घुल मिल जाने वाला- बहिर्मुखी
22- कुछ न जानने वाला- अज्ञानी
23- रात्रि में घूमने वाला – रात्रिचर, निशाचर
24- प्रतिदिन होने वाला- दैनिक, रोजाना
25- सप्ताह में एक बार होने वाला- साप्ताहिक
26- पंद्रह दिन में एक बार होने वाला- पाक्षिक
27- माह में एक बार होने वाला- मासिक
28- तीन महीने में एक बार होने वाला-त्रैमासिक
29- छः महीने में एक बार होने वाला-अर्द्धवार्षिक, छमाही
30- साल में एक बार होने वाला – वार्षिक, सालाना
31- पूरे जीवन भर – आजीवन
32- करने योग्य कार्य – करणीय
33- जहां कोई इंसान न हो – निर्जन
34- संसार से संबंधित- लौकिक, सांसारिक
35- संसार से बाहर का- अलौकिक, पारलौकिक
36- पूरे दिन के क्रिया-कलाप- दिनचर्या
37- जिसे जीतना कठिन हो- दुर्जय
38- जो हो न सके – असम्भव
39- शाक सब्जी खाने वाला- शाकाहारी
40- मांस खाने वाला- मांसाहारी
41- सब कुछ कहने वाला- सर्वाहारी
42- बहुत कम खाने वाला- अल्पाहारी
43- कड़वे वचन बोलने वाला – कटुभाषी
44- मीठा बोलने वाला – मधुरभाषी
45- कम बोलने वाला- मितभाषी
46- दूसरों की बुराई, निंदा करने वाला- परनिंदक, निंदक
47- बड़ाई या प्रसंशा करने वाला – प्रसंशक
48- जो बोलने में असमर्थ हो – मूक, गूंगा
49- जो सुनने में असमर्थ हो – बधिर, बहरा
50- जो देखने में असमर्थ हो – अंधा
51- जिसका कोई अंग काम न करता हो – विकलांग, दिव्यांग
52- जिसकी बुद्धि बहुत तेज हो – कुशाग्रबुद्धि
53- जिसकी बुद्धि कमजोर हो – मंदबुद्धि
54- आसानी से प्राप्त होने वाला – सुलभ
55- बहुत कठिनाई से मिलने वाला – दुर्लभ
56- जिसे करना कठिन हो – दुष्कर
57- जिसे कोई शोक न हो – अशोक
58- दूसरों से जलन रखने वाला – ईर्ष्यालु
59- दूसरों का उपकार करने वाला – परोपकारी
60- सुख दुख में समान रहने वाला – स्थिरप्रज्ञ
61- जिसका मूल्य न बताया जा सके – अमूल्य
62- जिसका कोई सगा-सम्बन्धी न हो – अनाथ
63- भाग्य जिसका साथ न दे – अभागा
64- जो पहले कभी न हुआ हो – अभूतपूर्व
65- जो शीघ्र ही मरने वाला हो – मरणासन्न
66- जिसे पड़ से हटा दिया गया हो- पदच्युत
67- दूसरों की भलाई के लिए सोचने वाला – शुभचिंतक
68- जिसकी मृत्यु हो गयी हो- स्वर्गीय, मृत
69- लम्बे समय तक जीवित रहने वाला – चिरंजीवी
70- जिसका जीवन दूसरों पर आश्रित हो – परजीवी
71- जो दूर की सोचता हो – दूरदर्शी
72- धरती और आकाश के बीच का स्थान- अंतरिक्ष
73- किसी देश के अंदर के मामले- अंतर्देशीय
74- जो बीत चुका हो – अतीत, भूत,
75- जो इंद्रियों के द्वारा न जाना जा सके- अगोचर
76- जिसने इंद्रियों को वश में कर लिया है- जितेंद्रिय
77- दोपहर के पहले का समय – पूर्वाह्न
78- दोपहर के बाद का समय- अपराह्न
79- जिसका त्याग न किया जा सके- अपरिहार्य
80- जिसका अनुभव किया जा चुका हो – अनुभूत
81- बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक
82- जिसका कोई शत्रु न हो – अजातशत्रु
83- जिसके पास कुछ न हो – अकिंचन
84- जो कानून के विरुद्ध हो – अवैधानिक, अवैध
85- जो तोला या नापा न जा सके – अपरिमेय
86- जिसका इलाज न हो सके – असाध्य
87- जिसका मन कहीं और लगा हो – अन्यमनस्क
88- आवश्यकता से अधिक संग्रह न करना – अपरिग्रह
89- सामान्य नियम के विरुद्ध – अपवाद
90- अनुचित खर्च करने वाला – अपव्ययी
91- जिसका कभी अंत न हो- अनंत
92- जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय
93- जिसका खण्डन न किया जा सके – अकाट्य
94- जिसपर मुकदमा चल रहा हो – अभियुक्त,
95- जिसकी कोई सीमा न हो – असीम
96- जिसके आने की कोई तिथिं न हो – अतिथि
97- जो घूमता फिरता आ जाए – आगंतुक
98- ऊपर चढ़ने वाला- आरोही
99- जो ऊपर कहा गया हो- उपर्युक्त
100- किसी के बाद उसके पद यत् संपत्ति को ग्रहण करने वाला – उत्तराधिकारी
101- जो जमीन उपजाऊ हो – उर्वरा
102- जिसका उल्लेख करना आवश्यक हो- उल्लेखनीय
103- जल और जमीन दोनों पर चलने वाला- उभयचर
104- खाने के बाद बचा हुआ जूठन- उच्छिष्ट
105- जिस जमीन पर कुछ उत्पन्न न हो – ऊसर
106- एक ही आदमी का अधिकार – एकाधिकार
107- इतिहास से संबंधित – ऐतिहासिक
108- इंद्रियों से सम्बंधित – ऐन्द्रिक
109- जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो – ऐच्छिक
110- अपनी विवाहिता पत्नी से उत्पन्न पुत्र – औरस
111- ऊपरी आचरण – औपचारिक
112- कर्तव्य न सूझ रहा हो- किंकर्तव्यविमूढ़
113- भूख-प्यास और भय से घबराया हुआ – कातर, अधीर
114- कथा जो जनसामान्य में प्रचलित हो- किंवदंती
115- किसका ज्ञान सीमित हो, जो एक ही स्थान के बारे में जानता हो – कूपमंडूक
116- जो खरीदा गया हो – क्रीत
117- किये गए अहसान को भूल जाने वाला – अहसानफरामोश, कृतघ्न118- उपकार मानने वाला – कृतज्ञ
119- कार्य हो जाने से संतुष्ट – कृतार्थ
120- किसी वस्तु को देखने अथवा सुनने की प्रबल इच्छा – कौतूहल
121- कविता लिखने वाली स्त्री – कवयित्री
122- सारे शरीर की हड्डियों का ढांचा – कंकाल
123- बाधाओं या कांटों से भरा मार्ग – कंटकाकीर्ण
124- कमल के समान सुंदर आंखों वाली – कमलनयनी
125- किसी विचार को कार्य रूप में बदलना – कार्यान्वयन
126- जो काम से जी चुराता हो – कामचोर
127- जो अच्छे चाल चलन का न हो – कुचाली
128- मन गढ़ंत बात – कपोलकल्पित
129- काम में लगा रहने वाला – कर्मठ
130- लता बेलों से घिरा सुंदर स्थान – कुंज
131- ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्रमा पूरा ढंक जाए- खग्रास
132- जो आकाश में चलता हो – खेचर, नभचर
133- खाने योग्य पदार्थ – खाद्य
134- आकाश को चूमने या छूने वाला – गगनचुंबी
135- दिन और रात के बीच का समय – गोधूलि
136- जो भोजन देर से पचे – गरिष्ठ
137- जिसके सिर पर बाल न हो – गंजा
138- गंगा से उतपन्न या सम्बंधित – गांगेय
139- घुलने योग्य पदार्थ – घुलनशील
140- जिसका राज्य पूरी पृथ्वी पर हो – चक्रवर्ती
141- जो सदा से चला आ रहा हो – चिरन्तन, शाश्वत
142- जिसके चार पैर हों – चतुष्पद
143- अपने लाभ के लिए किसी की प्रशंसा करने वाला – चाटुकार
144- ऐसा काव्य जिसमें गद्य और पद्य दोनों हों – चम्पू
145- चारों ओर की सीमा – चौहद्दी
146- बरसात के चार महीने- चौमासा
147- छिपे वेश में रहना – छद्मवेश
148- किसी में दोष ढूढना – छिद्रान्वेषण
149- किसी पर आरोप लगा कर छेड़ना – छींटाकसी
150- जनता द्वारा चलाया जाने वाला शासन – जनतंत्र
151- जीने की प्रबल इच्छा – जिजीविषा
152- किसी पर विजय पाने की इच्छा – जिगीषा
153- जानने की इच्छा रखने वाला – जिज्ञासु
154- जो संतान अवैध हो – जारज
155- जल में चलने वाला यान – जलयान
156- जन्म से सौ वर्ष का समय – जन्मशती, जन्मशताब्दी
157- जो जन्म से ही अंधा हो – जन्मांध
158- बुढ़ापे के कारण जर्जर – जराजीर्ण
159- पेट की अग्नि – जठराग्नि
160- जंगल की आग – दावानल
161- पति का बड़ा भाई – जेठ
162- बेटी का पति – जामाता, दामाद
163- स्वाभावतः झगड़ा करने वाला – झगड़ालू
164- किसी विषय पर अपना मत रखना – टिप्पणी
165- सिक्के ढलने के कारखाना – टकसाल
166- चारों ओर से जल से घिरी जमीन – टापू
167- जिसमें बाण रखे जाते हैं – तरकश, तूणीर
168- तर्क के आधार पर ठीक हो – तार्किक, तर्कसंगत
169- भूत, भविष्य, वर्तमान तीनों काल को जानने वाला – त्रिकालज्ञ
170- जो त्याग देने लायक हो – त्याज्य
171- विवाद या गुटबाजी से अलग रहने वाला – तटस्थ
172- जिसको त्याग दिया गया हो – त्यक्त
173- काम में निष्ठापूर्वक लगा हुआ – तत्पर
174- एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाने वाला मनमाना शासन- तानाशाही
175- करचोरी से प्रतिबंधित माल बेचने वाला – तस्कर
176- जो देवताओं के योग्य हो – दिव्य
177- गोद लिया हुआ पुत्र – दत्तक
178- जहां जाना कठिन हो – दुर्गम
179- पति- पत्नी का जोड़ा – दम्पति
180- दण्ड दिए जाने योग्य – दंडनीय
181- जिसका मुख्य दाईं ओर हो –दक्षिणावर्त, दक्षिणाभिमुखी
182- पूरी तरह मन लगाकर – दत्तचित्त
183- बुरे चरित्र वाला – दुश्चरित्र
184- जिसे करना बहुत कठिन हो – दुष्कर
185- जो अपनी प्रतिज्ञा पर दृढ़ रहता हो – दृढ़प्रतिज्ञ
186- अपने देश से विश्वासघात करने वाला – देशद्रोही
187- तेज गति से जाने वाला – द्रुतगामी
188- ऐसा अकाल जिसमें भिक्षा देना भी कठिन हो – दुर्भिक्ष
189- जिसे भेदना कठिन हो – दुर्भेद्य
190- जिसका समाधान कठिन हो – दुःसाध्य
191- अनुचित बात के लिए आग्रह करना – दुराग्रह
192- जिसे पूजा द्वारा प्रसन्न करना कठिन हो – दुराराध्य
193- जिसके दश मुंह हों – दशानन, दशमुख
194- जिस पर तिथि या दिनांक अंकित हो – दिनांकित
195- जो अपने ऋण चुकाने में असमर्थ हो – दिवालिया
196- जिसकी बाहें घुटनों तक लम्बी हों – आजानुबाहु
197- जो देखने योग्य हो – दर्शनीय
198- पुराने संकुचित विचारों वाला – दकियानूस
199- विवाह के बाद बहू का दोबारा ससुराल आना – द्विरागमन
200- जिसे दबाया/ पीड़ित किया गया हो – दलित
201- नजर का दोष होना – दृष्टिदोष
202- दो भाषाएं बोलने वाला – द्विभाषी,
203- दो भिन्न भाषा बोलने वालों के बीच मध्यस्थता करने वाला – द्विभाषिया
204- जो वस्तु दूसरों के यहां रखी हो – धरोहर
205- धन देने वाली – धनदा
206- धार्मिक सिद्धान्तो के अनुसार आचरण करने वाला – धर्मात्मा
207- धनुष धारण करने वाला – धनुर्धर
208- यात्रियों के लिए बने आश्रय स्थल – धर्मशाला
209- मछली पकड़ने वाली जाति – धीवर
210- जिसकी धर्म में निष्ठा हो – धर्मनिष्ठ
211- जो गिनती के योग्य न हो – नगण्य
212- जो ईश्वर को न मानता हो – नास्तिक
213- ईश्वर में विश्वास रखने वाला – आस्तिक
214- जो निंदा के योग्य हो – निंदनीय
215- जो कामना रहित हो – निष्काम
216- जो नीचे लिखा गया हो- निम्नलिखित
217- जो भयभीत न होता हो – निर्भीक, अभय
218- बिना मांस का – निरामिष
219- जिसके मन में दया न हो – निर्दयी
220- जिसके हृदय में ममता न हो – निर्मम
221- बिना किसी फीस/ शुल्क का – निःशुल्क
222- जो चिंता से रहित हो – निश्चिंत
223- जिसका कोई आधार न हो – निराधार
224- जो विषय भोग से रहित हो – निरीह
225- जिसको किसी प्रकार का लोभ न हो – निस्पृह
226- जिसका कोई आसरा न हो – निराश्रय
227- जो नष्ट होने वाला हो – नश्वर
228- जिसे अक्षर ज्ञान न हो – निरक्षर
229- जिसके पास शक्ति का अभाव हो – निर्बल, दुर्बल
230- जो हर बात में निराशा प्रकट करता हो – निराशावादी
231- रात्रि के मध्य भाग का समय – निशीथ
232- जिस पर किसी प्रकार का अंकुश न हो – निरंकुश
233- जिसके पास कोई उत्तर न हो – निरुत्तर
234- बिना पलक झपकाए लगातार देखना – निर्निमेष
235- जिसका कोई आकार न हो – निराकार
236- सरकारी अधिकारियों का शासन – नौकरशाही, लालफीताशाही
237- जिसके विषय में कोई मतभेद या विवाद न हो – निर्विवाद
238- जो नया आया हो – नवागत
239- जहां किसी बात का डर या खतरा न हो – निरापद
240- देश के बाहर माल भेजना – निर्यात
241- दूसरे देश से माल लेना – आयात
242- जिसका निषेध किया गया हो – निषिद्ध
243- जिसपर कोई कलंक न लगा हो – निष्कलंक
244- जिसने कभी पाप न किया हो – निष्पाप
245- जिसमें तेज न हो – निष्तेज
246- जिसकी सहायता करने वाला कोई न हो – निस्सहाय
247- नीति का ज्ञान रखने वाला – नीतिज्ञ
248- जिसकी आशा न की गयी हो – अप्रत्याशित
249- बिना जड़ का – निर्मूल
250- हाल ही में पैदा हुआ – नवजात
251- हाल में ब्याही वधू – नववधू
252- नगर में रहने वाला – नागरिक
253- पुत्री की पुत्री – नातिन
254- नरक से संबंधित या नरक में रहने वाला – नारकीय
255- जिसमें शब्द न हो रहा हो – निःशब्द
256- जिसकी कोई संतान न हो – निःसंतान
257- जिसे देश से निकाला गया हो – निर्वासित
258- जिसे कोई रोग न हो – निरोग
259- जिसकी उपमा न दी जा सके – निरुपम
260- सिर से पाँव तक के सब अंग – नखशिख
261- नया उदय होने वाला – नवोदित
262- जिसका गला नीले रंग का है – नीलकंठ
263- जिसका कोई अर्थ न हो – निरर्थक
264- निम्न कोटि का – निकृष्ट
265- जो शंका करने वाला योग्य न हो – निःशंक
266- जो दूसरे के अधीन हो – परतंत्र
267- मिट्टी का बना हुआ या पृथ्वी से संबंधित – पार्थिव
268- जो सुख दुख से परे हो – परमहंस
269- जो प्रशंसा के योग्य हो – प्रशंसनीय
270- जो देखने में प्रिय लगे – प्रियदर्शी
271- पद का लालची – पदलोलुप
272- जिसकी पूजा की जा सके – पूजनीय
273- इतिहास लेखन से पहले का – प्रागैतिहासिक
274- पिता से प्राप्त की हुई संपत्ति – पैतृक
275- पत्ते की बनी हुई कुटी – पर्णकुटी
276- आंखों के सामने – प्रत्यक्ष
277- उपकार के बदले किया गया उपकार – प्रत्युपकार
278- जो गिरा हुआ हो – पतित
279- जिसका जन्म शरीर से हो – पिंडज
280- किये हुए पाप को स्वीकार कर दण्ड भोगना – प्रायश्चित
281- परिश्रम के बदले मिला हुआ धन आदि – पारिश्रमिक
282- पशुओं का या पशुओं जैसा – पाशविक
283- जिसे पीने की तीव्र इच्छा हो – पिपासु
284- किसी के निधन की वार्षिक तिथिं – पुण्यतिथि
285- अपने पुत्र की पत्नी – पुत्रवधू
286- किसी बात को दोबारा कहना – पुनरुक्ति
287- जिसकी प्रतिष्ठा या सम्मान हो – प्रतिष्ठित
288- जिसके आर पार देखा जा सके – पारदर्शी
289- जो कहीं जाकर वापस लौट आया हो- प्रत्यागत
290- ठीक समय पर तुरंत उपाय सोच लेने वाला- प्रत्युतपन्नमति
291- जो प्रमाण से सिद्ध हो सके – प्रमेय
292- विदेश में रहने वाला व्यक्ति – प्रवासी
293- प्रश्न के रूप में पूछने योग्य – प्रष्टव्य
294- स्त्री जिसने बच्चे को जन्म दिया हो – प्रसूता
295- हास्य रस प्रधान नाटक – प्रहसन
296- किसी टूटी फूटी वस्तु का फिर से निर्माण – पुनर्निर्माण
297- जिसकी कामना पूरी हो गयी हो – पूर्णकाम
298- किसी प्रश्नपत्र के लिए निर्धारित अंक, पूरे अंक – पूर्णांक
299- पुत्र का पुत्र – पौत्र
300- पुत्र की पुत्री – पौत्री
No comments:
Post a Comment
thaks for visiting my website