Tuesday, February 22, 2022

1000 Muhavare in Hindi – हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य / ஹிந்தி சொல்வழக்குகள் மற்றும் அதன் வாக்கிய அமைப்பு .

 

1000 Muhavare in Hindi – 
हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य
ஹிந்தி சொல்வழக்குகள் மற்றும் அதன் வாக்கிய அமைப்பு .


मुहावरा – अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना
अर्थ –    अपनी बड़ाई आप करना
वाक्य प्रयोग –  अपने मुँह मियाँ मिट्लू बननेवाले को समाज में इज्जत नहीं मिलती ।

मुहावरा –  आँख दिखाना
अर्थ –  क्रोध से देखना, रोकना, धमकाना
वाक्य प्रयोग – गलती भी करते हो और ऊपर से आँखें भी दिखाते हो|

मुहावरा – आँख का तारा, आँख की पुतली
अर्थ – बहुत प्यारा
वाक्य प्रयोग – यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है।

मुहावरा – आँख का काजल चुराना
अर्थ – सफाई के साथ चोरी करना
वाक्य प्रयोग – इतने लोगों के बीच से घड़ी गायब ! चोर ने तो जैसे आँखों का काजल ही चुरा लिया है।

मुहावरा – आँखों में धूल झोंकना
अर्थ – सरे आम धोखा देना
वाक्य प्रयोग –परीक्षक की आँखों में धूल झोंककर कुछ विद्यार्थी अच्छे अंक तो पा जाते हैं, परंतु इससे उन्हें जीवन में सफलता नहीं मिलती।

मुहावरा – आँखों पर चढ़ना
अर्थ – पसंद आ जाना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी घड़ी चोर की आँखों पर चढ़ गयी थी, इसलिए मौका पाते ही के लिए लोभ होना उसने चुरा ली।

मुहावरा – आखें फेर लेना
अर्थ – पहले जैसा व्यवहार न रखना
वाक्य प्रयोग – जब से उसे अफसरी मिली है, उसने माँ बाप, यार दोस्त सबसे आँखें फेर ली है।

मुहावरा – आँखें बिछाना
अर्थ – प्रेम से स्वागत करना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी राह में आँखें बिछाये कय से बैठा हूँ तुम जल्द आ जाओ।

मुहावरा – आँख में पानी न होना
अर्थ – जोहना, बेशर्म होना
वाक्य प्रयोग – बेईमान लोगों की आँखों में पानी नहीं होता।

मुहावरा – आँखों में खून उतरना
अर्थ – अत्यधिक क्रोध होना
वाक्य प्रयोग – जयचंद को देखते ही महाराज पृथ्वीराज की आँखों में खून उतर आया।

मुहावरा – आँखों में गड़ना
अर्थ – पसंद आना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी कलम मेरी आँखों में गड़ गयी है, इसे तुम मुझे दे दी।

मुहावरा – आँखों में चरबी छाना
अर्थ – घमंड होना
वाक्य प्रयोग – दौलत हाथ में आते ही उसकी आँखों में चरबी छा गयी और वह अपने रिश्तेदारों से बुरा व्यवहार करने लगा ।

मुहावरा – आँखे लाल करना
अर्थ – क्रोध से देखना
वाक्य प्रयोग – आँखें लाल मत करो, इससे मैं डरनेवाला नहीं।

मुहावरा –  आँखे सेंकना
अर्थ – दर्शन का सुख उठाना
वाक्य प्रयोग – बहुत से नवयुवक तो मेले ठेले में सिर्फ आँखे सेंकने ही आते हैं।

मुहावरा – ख़ाक छानना
अर्थ – भटकना
वाक्य प्रयोग – नौकरी की खोज में वह खाक छानता रहा।

मुहावरा – खरी-खोटी सुनाना
अर्थ – भला-बुरा कहना
वाक्य प्रयोग – कितनी खरी-खोटी सुना चुका हुँ, मगर बेकहा माने तब तो ?

मुहावरा – खून का प्यासा
अर्थ – जानी दुश्मन होना
वाक्य प्रयोग – उसकी क्या बात कर रहे हो, वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है।

मुहावरा – खेत रहना या आना
अर्थ – वीरगति पाना
वाक्य प्रयोग – पानीपत की तीसरी लड़ाई में इतने मराठे आये कि मराठा-भूमि जवानों से खाली हो गयी।

मुहावरा –  खटाई में पड़ना
अर्थ – झमेले में पड़ना, रुक जाना
वाक्य प्रयोग – बात तय थी, लेकिन ऐन मौके पर उसके मुकर जाने से सारा काम खटाई में पड़ गया।

मुहावरा –  खटाई में डालना
अर्थ – किसी काम को लटकाना
वाक्य प्रयोग – उसनेतो मेरा काम खटाई में डाल दिया। अब किसी और से कराना पड़ेगा।

मुहावरा –  खाई से निकलकर खंदक में कूदना
अर्थ – एक परेशानी या मुसीबत से निकलकर दूसरी में जाना
वाक्य प्रयोग – मुझे ज्ञात नहीं था कि मैं खाई से निकलकर खंदक में कूदने जा रहा हूँ।

मुहावरा –  खाक फाँकना
अर्थ – मारा-मारा फिरना
वाक्य प्रयोग – पहले तो उसने नौकरी छोड़ दी, अब नौकरी की तलाश में खाक फाँक रहा हैं।

मुहावरा – खाक में मिलना
अर्थ – सब कुछ नष्ट हो जाना
वाक्य प्रयोग – बाढ़ आने पर उसका सब कुछ खाक में मिल गया।

मुहावरा – खाना न पचना
अर्थ – बेचैन या परेशान होना
वाक्य प्रयोग – जब तक श्यामा अपने मन की बात मुझे बताएगी नहीं, उसका खाना नहीं पचेगा।

मुहावरा – खा-पी डालना
अर्थ – खर्च कर डालना
वाक्य प्रयोग – उसने अपना पूरा वेतन यार-दोस्तों में खा-पी डाला, अब उधार माँग रहा हैं।

मुहावरा – खाने को दौड़ना
अर्थ – बहुत क्रोध में होना
वाक्य प्रयोग – मैं अपने ताऊजी के पास नहीं जाऊँगा, वे तो हर किसी को खाने को दौड़ते हैं।

मुहावरा –  खिचड़ी पकाना
अर्थ – गुप्त बात या कोई षड्यंत्र करना
वाक्य प्रयोग – छात्रों को खिचड़ी पकाते देख अध्यापक ने उन्हें डाँट दिया।

मुहावरा –  खीरे-ककड़ी की तरह काटना
अर्थ – अंधाधुंध मारना-काटना
वाक्य प्रयोग – 1857 की लड़ाई में रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को खीरे-ककड़ी की तरह काट दिया था।

मुहावरा –  खुदा-खुदा करके
अर्थ – बहुत मुश्किल से
वाक्य प्रयोग – रामू खुदा-खुदा करके दसवीं में उत्तीर्ण हुआ हैं।

मुहावरा – खुशामदी टट्टू
अर्थ – खुशामद करने वाला
वाक्य प्रयोग – वह तो खुशामदी टट्टू हैं, खुशामद करके अपना काम निकाल लेता हैं।

मुहावरा –  खूँटा गाड़ना
अर्थ – रहने का स्थान निर्धारित करना
वाक्य प्रयोग – उसने तो यहीं पर खूँटा गाड़ लिया हैं, लगता हैं जीवन भर यहीं रहेगा।

मुहावरा – खून-पसीना एक करना
अर्थ – बहुत कठिन परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – रामू खून-पसीना एक करके दो पैसे कमाता हैं।

मुहावरा – खून के आँसू रुलाना
अर्थ – बहुत सताना या परेशान करना
वाक्य प्रयोग – रामू कलियुगी पुत्र हैं, वह अपने माता-पिता को खून के आँसू रुला रहा हैं।

मुहावरा – खून सवार होना
अर्थ – बहुत क्रोध आना
वाक्य प्रयोग – उसके ऊपर खून सवार हैं, आज वह कुछ भी कर सकता हैं।

मुहावरा –  खून-खच्चर होना
अर्थ – बहुत मारपीट या झगड़ा होना
वाक्य प्रयोग – सुबह-सुबह दोनों भाइयों में खून-खच्चर हो गया।

मुहावरा – खून पीना
अर्थ – शोषण करना
वाक्य प्रयोग – सेठ रामलाल जी अपने कर्मचारियों का बहुत खून चूसते हैं।

मुहावरा –  ख्याली पुलाव पकाना
अर्थ – असंभव बातें करना
वाक्य प्रयोग – अरे भाई! ख्याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होगा, कुछ काम करो।

मुहावरा – खेल बिगड़ना
अर्थ – काम बिगड़ना
वाक्य प्रयोग – अगर पिताजी ने साथ नहीं दिया तो हमारा सारा खेल बिगड़ जाएगा।

मुहावरा – खून ठण्डा होना
अर्थ – उत्साह से रहित होना या भयभीत होना
वाक्य प्रयोग – आतंकवादियों को देखकर मेरा तो खून ठण्डा पड़ गया।

मुहावरा – खोटा पैसा
अर्थ – अयोग्य पुत्र
वाक्य प्रयोग – कभी-कभी खोटा पैसा भी काम आ जाता हैं।

मुहावरा –  खोपड़ी खाना या खोपड़ी चाटना
अर्थ – बहुत बातें करके परेशान करना
वाक्य प्रयोग – अरे भाई! मेरी खोपड़ी मत खाओ, जाओ यहाँ से।

मुहावरा – खोपड़ी खाली होना
अर्थ – श्रम करके दिमाग का थक जाना
वाक्य प्रयोग – उसे पढ़ाकर तो मेरी खोपड़ी खाली हो गई, फिर भी उसे कुछ समझ नहीं आया।

मुहावरा – खोपड़ी गंजी करना
अर्थ – बहुत मारना-पीटना
वाक्य प्रयोग – लोगों ने मार-मार कर चोर की खोपड़ी गंजी कर दी।

मुहावरा – खोपड़ी पर लादना
अर्थ – किसी के जिम्मे जबरन काम मढ़ना
वाक्य प्रयोग – अधिकतर कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने के कारण एक या दो कर्मचारियों की खोपड़ी पर काम लादना पड़ा।

मुहावरा – खोलकर कहना
अर्थ – स्पष्ट कहना
वाक्य प्रयोग – मित्र, जो कहना हैं, खोलकर कहो, मुझसे कुछ भी मत छिपाओ।

मुहावरा – खोज खबर लेना
अर्थ – समाचार मिलना
वाक्य प्रयोग – मदन के दादा जी घर छोड़कर चले गए। बहुत से लोगों ने उनकी खोज खबर ली तो भी उनका पता नहीं चला।

मुहावरा – खोद-खोद कर पूछना
अर्थ – अनेकानेक प्रश्न पूछना
वाक्य प्रयोग – खोद-खोद कर पूछना बंद करो, मैं इस तरह के सवालों के जबाब नहीं दूँगा।

मुहावरा – गले का हार होना
अर्थ – बहुत प्यारा
वाक्य प्रयोग – लक्ष्मण राम के गले का हर थे।

मुहावरा – गर्दन पर सवार होना
अर्थ – पीछा ना छोड़ना
वाक्य प्रयोग – जब देखो, तुम मेरी गर्दन पर सवार रहते हो।
यह भी पढ़े: उपसर्ग की परिभाषा, भेद, उदाहरण

मुहावरा – गला छूटना
अर्थ – पिंड छोड़ना
वाक्य प्रयोग – उस कंजूस की दोस्ती टूट ही जाती, तो गला छूटता।

मुहावरा – गर्दन पर छुरी चलाना
अर्थ – नुकसान पहुचाना
वाक्य प्रयोग – मुझे पता चल गया कि विरोधियों से मिलकर किस तरह मेरे गले पर छुरी चला रहे थेो।

मुहावरा – गड़े मुर्दे उखाड़ना
अर्थ – दबी हुई बात फिर से उभारना
वाक्य प्रयोग – जो हुआ सो हुआ, अब गड़े मुर्दे उखारने से क्या लाभ ?

मुहावरा – गागर में सागर भरना
अर्थ – एक रंग -ढंग पर न रहना
वाक्य प्रयोग – उसका क्या भरोसा वह तो गिरगिट की तरह रंग बदलता है।

मुहावरा – गुल खिलना
अर्थ – नयी बात का भेद खुलना, विचित्र बातें होना
वाक्य प्रयोग – सुनते रहिये, देखिये अभी क्या गुल खिलेगा।

मुहावरा – गिरगिट की तरह रंग बदलना
अर्थ – बातें बदलना
वाक्य प्रयोग – गिरगिट की तरह रंग बदलने से तुम्हारी कोई इज्जत नहीं करेगा।

मुहावरा – गाल बजाना
अर्थ – डींग हाँकना
वाक्य प्रयोग – जो करता है, वही जानता है। गाल बजानेवाले क्या जानें ?

मुहावरा – गिन-गिनकर पैर रखना
अर्थ – सुस्त चलना, हद से ज्यादा सावधानी बरतना
वाक्य प्रयोग – माना कि थक गये हो, मगर गिन-गिनकर पैर क्या रख रहे हो ? शाम के पहले घर पहुँचना है या नहीं ?

मुहावरा – गुस्सा पीना
अर्थ – क्रोध दबाना
वाक्य प्रयोग – गुस्सा पीकर रह गया। चाचा का वह मुँहलगा न होता, तो उसकी गत बना छोड़ता।

मुहावरा – गूलर का फूल होना
अर्थ – लापता होना
वाक्य प्रयोग – वह तो ऐसा गूलर का फूल हो गया है कि उसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है।

मुहावरा – गुदड़ी का लाल
अर्थ – गरीब के घर में गुणवान का उत्पत्र होना
वाक्य प्रयोग – अपने वंश में प्रेमचन्द सचमुच गुदड़ी के लाल थे।

मुहावरा – गाँठ में बाँधना
अर्थ – खूब याद रखना
वाक्य प्रयोग – यह बात गाँठ में बाँध लो, तन्दुरुस्ती रही तो सब रहेगा।

मुहावरा – गुड़ गोबर करना
अर्थ – बनाया काम बिगाड़ना
वाक्य प्रयोग – वीरू ने जरा-सा बोलकर सब गुड़-गोबर कर दिया।

मुहावरा – गुरू घंटाल
अर्थ – दुष्टों का नेता या सरदार
वाक्य प्रयोग – अरे भाई, मोनू तो गुरू घंटाल है, उससे बचकर रहना।

मुहावरा – गंगा नहाना
अर्थ – अपना कर्तव्य पूरा करके निश्चिन्त होना
वाक्य प्रयोग – रमेश अपनी बेटी की शादी करके गंगा नहा गए।

मुहावरा – गच्चा खाना
अर्थ – धोखा खाना
वाक्य प्रयोग – रामू गच्चा खा गया, वरना उसका कारोबार चला जाता।


मुहावरा – गजब ढाना
अर्थ – कमाल करना
वाक्य प्रयोग – लता मंगेशकर ने तो गायकी में गजब ढा दिया हैं।
मुहावरा – गज भर की छाती होना
अर्थ – अत्यधिक साहसी होना
वाक्य प्रयोग – उसकी गज भर की छाती है तभी तो अकेले ने ही चार-चार आतंकवादियों को मार दिया।
मुहावरा – गढ़ फतह करना
अर्थ – कठिन काम करना
वाक्य प्रयोग – आई.ए.एस. पास करके शंकर ने सचमुच गढ़ फतह कर लिया।
मुहावरा – गधा बनाना
अर्थ – मूर्ख बनाना
वाक्य प्रयोग – अप्रैल फूल डे वाले दिन मैंने रामू को खूब गधा बनाया।
मुहावरा – गधे को बाप बनाना
अर्थ – काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना
वाक्य प्रयोग – रामू गधे को बाप बनाना अच्छी तरह जानता हैं।
मुहावरा – गर्दन ऐंठी रहना
अर्थ –  घमंड या अकड़ में रहना
वाक्य प्रयोग – सरकारी नौकरी लगने के बाद तो उसकी गर्दन ऐंठी ही रहती हैं।
मुहावरा – गर्दन फँसना
अर्थ – झंझट या परेशानी में फँसना
वाक्य प्रयोग – उसे रुपया उधार देकर मेरी तो गर्दन फँस गई हैं।
मुहावरा – गरम होना
अर्थ – क्रोधित होना
वाक्य प्रयोग – अंजू की दादी जरा-जरा सी बात पर गरम हो जाती हैं।
मुहावरा – गला काटना
अर्थ – किसी की ठगना
वाक्य प्रयोग – कल अध्यापक ने बताया कि किसी का गला काटना बुरी बात हैं।
मुहावरा – गला पकड़ना
अर्थ – किसी को जिम्मेदार ठहराना
वाक्य प्रयोग – गलती चाहे किसी की हो, पिताजी मेरा ही गला पकड़ते हैं।
मुहावरा – गला फँसाना
अर्थ – मुसीबत में फँसाना
वाक्य प्रयोग – अपराध उसने किया हैं और गला मेरा फँसा दिया हैं। बहुत चतुर है वो!
मुहावरा – गला फाड़ना
अर्थ – जोर से चिल्लाना
वाक्य प्रयोग – राजू कब से गला फाड़ रहा है कि चाय पिला दो, पर कोई सुनता ही नहीं।
मुहावरा – गले पड़ना
अर्थ – पीछे पड़ना
वाक्य प्रयोग – मैंने उसे एक बार पैसे उधार क्या दे दिए, वह तो गले ही पड़ गया।
मुहावरा – गले पर छुरी चलाना
अर्थ – अत्यधिक हानि पहुँचाना
वाक्य प्रयोग – उसने मुझे नौकरी से बेदखल करा के मेरे गले पर छुरी चला दी।
मुहावरा – गले न उतरना
अर्थ – पसन्द नहीं आना
वाक्य प्रयोग – मुझे उसका काम गले हीं उतरता, वह हर काम उल्टा करता हैं।

मुहावरा – गोबर गणेश
अर्थ – मूर्ख
वाक्य प्रयोग – वह तो एकदम गोबर गणेश है, उसकी समझ में कुछ नहीं आता।
मुहावरा – गोलमाल करना
अर्थ – काम बिगाड़ना/गड़बड़ करना
वाक्य प्रयोग – मुंशी जी ने सेठ जी का सारे हिसाब-किताब का गोलमाल कर दिया।
मुहावरा – घर का न घाट का
अर्थ – कहीं का नहीं
वाक्य प्रयोग – कोई काम आता नही और न लगन ही है कि कुछ सीखे-पढ़े। ऐसा घर का न घाट का जिये तो कैसे जिये।
मुहावरा – घाव पर नमक छिड़कना
अर्थ – दुःख में दुःख देना
वाक्य प्रयोग – राम वैसे ही दुखी है, तुम उसे परेशान करके घाव पर नमक छिड़क रहे हो।
मुहावरा – घोड़े बेचकर सोना
अर्थ – बेफिक्र होना
वाक्य प्रयोग – बेटी तो ब्याह दी। अब क्या, घोड़े बेचकर सोओ।
मुहावरा – घड़ो पानी पड़ जाना
अर्थ – अत्यन्त लज्जित होना
वाक्य प्रयोग – वह हमेशा फस्ट क्लास लेता था मगर इस बार परीक्षा में चोरी करते समय रँगे हाथ पकड़े जाने पर बच्चू पर घोड़े पड़ गया।
मुहावरा – घी के दीए जलाना
अर्थ – अप्रत्याशित लाभ पर प्रसत्रता
वाक्य प्रयोग – जिससे तुम्हारी बराबर ठनती रही, वह बेचारा कल शाम कूच कर गया। अब क्या है, घी के दीये जलाओ।
मुहावरा –घर बसाना
अर्थ – विवाह करना
वाक्य प्रयोग – उसने घर क्या बसाया, बाहर निकलता ही नहीं।
मुहावरा – घात लगाना
अर्थ – मौका ताकना
वाक्य प्रयोग – वह चोर दरवान इसी दिन के लिए तो घात लगाये था, वर्ना विश्र्वास का ऐसा रँगीला नाटक खेलकर सेठ की तिजोरी-चाबी तक कैसे समझे रहता ?
यह भी पढ़े: संज्ञा किसे कहते हैं, लिंग, वचन, कारक
मुहावरा – घाट-घाट का पानी पीना
अर्थ – हर प्रकार का अनुभव होना
वाक्य प्रयोग – मुन्ना घाट-घाट का पानी पिए हुए है, उसे कौन धोखा दे सकता है।
मुहावरा – घर आबाद करना
अर्थ – विवाह करना
वाक्य प्रयोग – देर से ही सही, रामू ने अपना घर आबाद कर लिया।
मुहावरा – घर का उजाला
अर्थ – सुपुत्र अथवा इकलौता पुत्र
वाक्य प्रयोग – सब जानते हैं कि मोहन अपने घर का उजाला हैं।
मुहावरा – घर काट खाने दौड़ना
अर्थ – सुनसान घर
वाक्य प्रयोग – घर में कोई नहीं है इसलिए मुझे घर काट खाने को दौड़ रहा है।
मुहावरा – घर का चिराग गुल होना
अर्थ – पुत्र की मृत्यु होना
वाक्य प्रयोग – यह सुनकर बड़ा दुःख हुआ कि मेरे मित्र के घर का चिराग गुल हो गया।
मुहावरा – घर का बोझ उठाना
अर्थ – घर का खर्च चलाना या देखभाल करना
वाक्य प्रयोग – बचपन में ही अपने पिता के मरने के बाद राकेश घर का बोझ उठा रहा है।
मुहावरा – घर का नाम डुबोना
अर्थ – परिवार या कुल को कलंकित करना
वाक्य प्रयोग – रामू ने चोरी के जुर्म में जेल जाकर घर का नाम डुबो दिया।
मुहावरा – घर घाट एक करना
अर्थ -कठिन परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – नौकरी के लिए संजय ने घर घाट एक कर दिया।

मुहावरा – घर फूँककर तमाशा देखना
अर्थ – अपना घर स्वयं उजाड़ना या अपना नुकसान खुद करना
वाक्य प्रयोग – जुए में सब कुछ बर्बाद करके राजू अब घर फूँक के तमाशा देख रहा है।
मुहावरा – घर में आग लगाना
अर्थ – परिवार में झगड़ा कराना
वाक्य प्रयोग – वह तो सबके घर में आग लगाता फिरता हैं इसलिए उसे कोई अपने पास नहीं बैठने देता।
मुहावरा – घर में भुंजी भाँग न होना
अर्थ – बहुत गरीब होना
वाक्य प्रयोग – रामू के घर में भुंजी भाँग नहीं हैं और बातें करता है नवाबों की।
मुहावरा – घाव पर मरहम लगाना
अर्थ – सांत्वना या तसल्ली देना
दादी पहले तो मारती है, फिर घाव पर मरहम लगाती है।
मुहावरा – घाव हरा होना
अर्थ – भूला हुआ दुःख पुनः याद आना
वाक्य प्रयोग – राजा ने अपने मित्र के मरने की खबर सुनी तो उसके अपने घाव हरे हो गए।
मुहावरा –घास खोदना
अर्थ – तुच्छ काम करना
वाक्य प्रयोग – अच्छी नौकरी छोड़ के राजू अब घास खोद रहा है।
मुहावरा – घास न डालना
अर्थ – सहायता न करना या बात तक न करना
वाक्य प्रयोग – मैनेजर बनने के बाद राजू अब मुझे घास नहीं डालता।
मुहावरा – घी-दूध की नदियाँ बहना
अर्थ – समृद्ध होना
वाक्य प्रयोग – श्रीकृष्ण के युग में हमारे देश में घी-दूध की नदियाँ बहती थीं।
मुहावरा – घुटने टेकना
अर्थ – हार या पराजय स्वीकार करना
वाक्य प्रयोग – संजू इतनी जल्दी घुटने टेकने वाला नहीं है, वह अंतिम साँस तक प्रयास करेगा।
मुहावरा – घोड़े पर सवार होना
अर्थ – वापस जाने की जल्दी में होना
वाक्य प्रयोग – अरे मित्र, तुम तो सदैव घोड़े पर सवार होकर आते हो, जरा हमारे पास भी बैठो।
मुहावरा – घोलकर पी जाना
अर्थ – कंठस्थ याद करना
वाक्य प्रयोग – रामू दसवीं में गणित को घोलकर पी गया था तब उसके 90 प्रतिशत अंक आए हैं।
मुहावरा – घनचक्कर
अर्थ – मूर्ख/आवारागर्द
वाक्य प्रयोग – किस घनचक्कर को मेरे पास लाए हो, इसे तो बात करने की भी तमीज नहीं है।

मुहावरा – घपले में पड़ना
अर्थ – किसी काम का खटाई में पड़ना
वाक्य प्रयोग – लोन के कागज पूरे न होने के कारण लोन स्वीकृति का मामला घपले में पड़ गया है।
मुहावरा – घर उजड़ना
अर्थ – गृहस्थी चौपट हो जाना
वाक्य प्रयोग – रामनायक की दुर्घटना में मृत्यु क्या हुई, दो महीने में ही उसका सारा घर उजड़ गया।
मुहावरा – घिग्घी बँध जाना
अर्थ – डर के कारण आवाज न निकलना
वाक्य प्रयोग – वैसे तो रोहन अपनी बहादुरी की बहुत डींगे मारता है पर कल रात एक चोर को देखकर उसकी घिग्घी बँध गई।
मुहावरा – घुट-घुट कर मरना
अर्थ – असहय कष्ट सहते हुए मरना
वाक्य प्रयोग – गरीबों पर अत्याचार करने वाले घुट-घुट कर मरेंगे।
मुहावरा – चार चाँद लगाना
अर्थ – चौगुनी शोभा देना
वाक्य प्रयोग – निबन्धों में मुहावरों का प्रयोग करने से चार चाँद लग जाता है।
मुहावरा – चिकना घड़ा होना
अर्थ – बेशर्म होना
वाक्य प्रयोग – तुम ऐसा चिकना घड़ा हो तुम्हारे ऊपर कहने सुनने का कोई असर नहीं पड़ता।
मुहावरा – चिराग तले अँधेरा
अर्थ – पण्डित के घर में घोर मूर्खता आचरण
वाक्य प्रयोग – पण्डितजी स्वयं तो बड़े विद्वान है, किन्तु उनके लड़के को चिराग तले अँधेरा ही जानो।
मुहावरा – चैन की बंशी बजाना
अर्थ – मौज करना
वाक्य प्रयोग – आजकल राम चैन की बंशी बजा रहा है।
मुहावरा – चार दिन की चाँदनी
अर्थ – थोड़े दिन का सुख
वाक्य प्रयोग – राजा बलि का सारा बल भी जब चार दिन की चाँदनी ही रहा, तो तुम किस खेत की मूली हो ?
मुहावरा – चींटी के पर लगना या जमना
अर्थ – विनाश के लक्षण प्रकट होना
वाक्य प्रयोग – इसे चींटी के पर जमना ही कहेंगे कि अवतारी राम से रावण बुरी तरह पेश आया।
मुहावरा – चूँ न करना
अर्थ – सह जाना, जवाब न देना
वाक्य प्रयोग – वह जीवनभर सारे दुःख सहता रहा, पर चूँ तक न की।
मुहावरा – चादर से बाहर पैर पसारना
अर्थ – आय से अधिक व्यय करना
डेढ़ सौ ही कमाते हो और इतनी खर्चीली लतें पाल रखी है। चादर के बाहर पैर पसारना कौन-सी अक्लमन्दी है ?
मुहावरा – चाँद पर थूकना
अर्थ – व्यर्थ निन्दा या सम्माननीय का अनादर करना
वाक्य प्रयोग – जिस भलेमानस ने कभी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा, उसे ही तुम बुरा-भला कह रहे हो ?भला, चाँद पर भी थूका जाता है ?
मुहावरा – चूड़ियाँ पहनना
अर्थ – स्त्री की-सी असमर्थता प्रकट करना
वाक्य प्रयोग – इतने अपमान पर भी चुप बैठे हो! चूड़ियाँ तो नहीं पहन रखी है तुमने ?
मुहावरा – चहरे पर हवाइयाँ उड़ना
अर्थ – डरना, घबराना
वाक्य प्रयोग – साम्यवाद का नाम सुनते ही पूँजीपतियों के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लगती है।



मुहावरा – चेहरा खिलना
अर्थ – खुश होना
वाक्य प्रयोग – जब अमित दसवीं में उत्तीर्ण हो गया तो उसका चेहरा खिल गया।
मुहावरा – चेहरा तमतमाना
अर्थ – बहुत क्रोध आना
वाक्य प्रयोग – जब बच्चे कक्षा में शोर मचाते हैं तो अध्यापक का चेहरा तमतमा जाता हैं।
मुहावरा – चैन की वंशी बजाना
अर्थ – सुख से समय बिताना
वाक्य प्रयोग – मेरा मित्र डॉक्टर बनकर चैन की वंशी बजा रहा हैं।
मुहावरा – चोटी और एड़ी का पसीना एक करना
अर्थ – खूब परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – मुकेश ने नौकरी के लिए चोटी और एड़ी का पसीना एक कर दिया हैं।
मुहावरा – चोली-दामन का साथ
अर्थ – काफी घनिष्ठता
वाक्य प्रयोग – धीरू और वीरू का चोली-दामन का साथ है।
मुहावरा – चोटी पर पहुँचना
अर्थ – बहुत उन्नति करना
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने कक्षा में कहा कि चोटी पर पहुँचने के लिए व्यक्ति को अथक परिश्रम करना पड़ता है।
मुहावरा – चोला छोड़ना
अर्थ – शरीर त्यागना
वाक्य प्रयोग – गाँधीजी ने चोला छोड़ते समय ‘हे राम’ कहा था।
मुहावरा – चंडू खाने की
अर्थ – निराधार बात
वाक्य प्रयोग – मेरे सामने तुम चंडूखाने की मत सुनाया करो। मुझे तुम्हारी किसी भी बात पर यकीन नहीं है।
मुहावरा – चट कर जाना
अर्थ – सबका सब खा जाना
वाक्य प्रयोग – वह तीन दिन से भूखा था, सारा खाना एकदम चट कर गया।
मुहावरा – चप्पा-चप्पा छान डालना
अर्थ – हर जगह जाकर देख आना
वाक्य प्रयोग – पुलिस ने जंगल का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन चोरों का सुराग न मिला।
मुहावरा – चरबी चढ़ना
अर्थ – मदांध होना
वाक्य प्रयोग – लॉटरी लगते ही प्रमोद पर चरबी चढ़ गई है, दूसरों को कुछ समझता ही नहीं है।
मुहावरा – चहल-पहल होना
अर्थ – रौनक होना
वाक्य प्रयोग – दिवाली के कारण आज बाजार में बहुत चहल-पहल है।
मुहावरा – चाकरी बजाना
अर्थ – सेवा करना
वाक्य प्रयोग – रामकमल ने अपने अधिकारी की खूब चाकरी बजाई फिर भी उसका प्रमोशन न हो सका।
मुहावरा – चिल्ले का जाड़ा
अर्थ – बहुत भयंकर ठंड
वाक्य प्रयोग – जनवरी माह में दिल्ली में चिल्ले का जाड़ा पड़ता है। अगर इन्हीं दिनों जाना पड़े तो गरम कपड़े लेकर जाना।
मुहावरा – चुगली खाना/लगाना
अर्थ – पीछे-पीछे निंदा करना
वाक्य प्रयोग – जो लोग पीछे-पीछे दूसरों की चुगली लगाते/खाते हैं उनकी पोल जल्दी ही खुल जाती है।

मुहावरा – चुटकी बजाते-बजाते
अर्थ – चटपट
वाक्य प्रयोग – आपका यह काम तो मैं चुटकी बजाते-बजाते पूरा कर दूँगा, आप चिंता न करें।
मुहावरा – चूँ-चूँ का मुरब्बा
अर्थ – बेमेल चीजों का योग
वाक्य प्रयोग – यह पार्टी तो चूँ-चूँ का मुरब्बा है। न जाने इस पार्टी में कहाँ-कहाँ के लोग शामिल हैं।
मुहावरा – चूर चूर कर देना
अर्थ – नष्ट करना
वाक्य प्रयोग – कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान का घमंड चूर-चूर कर दिया था।
मुहावरा – चूल्हा जलना
अर्थ – खाना बनना
वाक्य प्रयोग – रामेश्वर के यहाँ इतनी तंगी है कि दो दिन से घर में चूल्हा तक नहीं जला है।
मुहावरा – छक्के छूटना
अर्थ – बुरी तरह पराजित होना
वाक्य प्रयोग – महाराजकुमार विजयनगरम की विकेट-कीपरी में अच्छे-अच्छे बॉलर के छक्के छूट चुके है।
मुहावरा – छप्पर फाडकर देना
अर्थ – बिना मेहनत का अधिक धन पाना
वाक्य प्रयोग – ईश्वर जिसे देता है, उसे छप्पर फाड़कर देता है।
मुहावरा – छाती पर पत्थर रखना
अर्थ – कठोर ह्रदय
वाक्य प्रयोग – उसने छाती पर पत्थर रखकर अपने पुत्र को विदेश भेजा था।
मुहावरा – छाती पर सवार होना
अर्थ – आ जाना
वाक्य प्रयोग – अभी वह बात कर रही थी कि बच्चे उसके छाती पर सवार हो गए।
मुहावरा – छक्के छुड़ाना
अर्थ – हौसला पस्त करना या हराना
वाक्य प्रयोग – शिवाजी ने युद्ध में मुगलों के छक्के छुड़ा दिए थे।
मुहावरा – छाती पर मूँग या कोदो दलना
अर्थ – किसी को कष्ट देना
वाक्य प्रयोग – राजन के घर रानी दिन-रात उसकी विधवा माँ की छाती पर मूँग दल रही है।
मुहावरा – छाती पर साँप लोटना
अर्थ – ईर्ष्या से हृदय जलना
वाक्य प्रयोग – जब पड़ोसी ने नई कार ली तो शेखर की छाती पर साँप लोट गया।
मुहावरा – छठी का दूध याद आना
अर्थ – बहुत कष्ट आ पड़ना
वाक्य प्रयोग – मैंने जब अपना मकान बनवाया तो मुझे छठी का दूध याद आ गया।
मुहावरा – छठे छमासे
अर्थ – कभी-कभार
वाक्य प्रयोग – चुनाव जीतने के बाद नेता लोग छठे-छमासे ही नजर आते हैं।
मुहावरा – छत्तीस का आँकड़ा
अर्थ – घोर विरोध
वाक्य प्रयोग – मुझमें और मेरे मित्र में आजकल छत्तीस का आँकड़ा है।
मुहावरा – छाती पीटना
अर्थ – मातम मनाना
वाक्य प्रयोग – अपने किसी संबंधी की मृत्यु पर मेरे पड़ोसी छाती पीट रहे थे।
मुहावरा – छाती जलना
अर्थ – ईर्ष्या होना















No comments:

Post a Comment

thaks for visiting my website

एकांकी

Correspondence Course Examination Result - 2024

  Correspondence Course  Examination Result - 2024 Click 👇 here  RESULTS