Saturday, November 12, 2022

MADHYAMA PATYA PUSTAK /

 


MADHYAMA PATYA PUSTAK 


               वाक्यों में प्रयोग कीजिए :-


1. आनंद - जीवन में आनंद भरो ।

2. विनोद करना - बच्चे विनोद करते हैं

3. घूरकर देखना - तुम क्यों ऐसे घूरकर देखते हो ?

4. थपथपाना - जीतने पर अध्यापक छात्र के पीठ थपथपाते हैं ।

5. मनोभाव - यह कैसा मनोभाव है ?

6. संस्था - शबरी महान संस्था है ।

7. नींव डालना - भारतीय संस्कृति की नींव डालो ।

8. बहुभाषी - अनेक भारतीय बहुभाषी हैं ।

9. आजीवन - मैं आजीवन हिन्दी की सेवा करूँगा ।

10. लाभान्वित होना - हिन्दी से सभी लाभान्वित होते हैं

11. भाँति-भाँति - यहाँ भाँति-भाँति के फूल है ।

12. कमाल - तुलसी के दोहे कमाल के हैं

13. ज़रूरत - आपसी एकता की जरूरत है।

14. फसल - किसान फसल काटते हैं।

15. अवाक्  - मैं अवाक् रह गया

16. शुद्धता -  शुद्धता ही स्वर्ग है ।

17. पर्यावरण - पर्यावरण की रक्षा करो ।

18. प्रतिबिंब - अहिंसा शांति का प्रतिबिंब है ।

19. बलिदान देश के लिए बलिदान हो जाओ ।

20. समृद्धि - समृद्धि ही उन्नति का लक्षण है ।

21. साधारण  - मैं साधारण नहीं हूँ

22. प्रतिदिन - प्रतिदिन पाठ पढ़ो ।

23. शुरूआत - करना पेड़ लगाने की शुरूआत करो ।

24. विभूषित करना - कबीर साहित्य को विभूषित करते थे ।

25. बुलंदियों को छूना - मेहनत से ही बुलंदियों को छू सकते हैं ।

26. वेला - यह वेला सुखमय है ।

27. भाग्यवती  - प्रकृति माँ भाग्यवती है।

28. खोजना -  नित ज्ञान की खोज करो ।

29. भिक्षा - भिक्षा देना कभी मत लेना ।

30. प्रतीक्षा - मैं तेरी प्रतीक्षा कर रहा हूँ ।

31. आवश्यक - हिन्दी आवश्यक भाषा है

32. मनाया जाना - उत्सव हर साल मनाया जाता है ।

33. राष्ट्रभाषा - हिन्दी राष्ट्रभाषा है

34. फलस्वरूप - विजय मेहनत का फलस्वरूप है ।

35. व्यवहार - तुम्हारा व्यवहार ठीक नहीं है ।

36. बहुतेरा - यहाँ बहुतेरा नारियल मिलता है ।

37. प्रयत्न - सदा प्रयत्न करो, विजयी बनो ।

38. ताकत - मुझमें ताकत है ।

39. कर्तव्य - यह तुम्हारा कर्तव्य है ।

40. नाराज़ - नाराज़ बुद्धि को नष्ट कर देता है ।

41. जीत '- मैं जरूर जीत जाऊँगा

42. अभ्यास - हर रोज़ अभ्यास करो ।

43. घायल - मैं घायल नहीं हूँ

44. खिताब - क्या खिताब है ?

45. विशिष्ट - रामायण विशिष्ट है ।

46. सर्वथा -  सर्वथा सच बोलो

47. व्याकुल - कभी व्याकुल मत होना ।

48. विरुद्ध - देश के विरुद्ध कुद मत करो ।

49. उत्तीर्ण - वह उत्तीर्ण हो गया है।

50. ख्याति - हिन्दी ख्याति बढाती है ।








No comments:

Post a Comment

thaks for visiting my website

एकांकी

✍तैत्तिरीयोपनिषत्

  ॥ तैत्तिरीयोपनिषत् ॥ ॥ प्रथमः प्रश्नः ॥ (शीक्षावल्ली ॥ தைத்திரீயோபநிஷத்து முதல் பிரச்னம் (சீக்ஷாவல்லீ) 1. (பகலுக்கும் பிராணனுக்கும் அதிஷ்ட...