Thursday, February 11, 2021

Viram chihn/ विराम चिन्ह /நிறுத்தற்குறிகள்

 

                                 Viram chihn

                                    विराम चिन्ह

                          நிறுத்தற்குறிகள்

      विराम का अर्थ है ठहराव, विश्राम, रुकना । लिखते समय विराम को प्रकट करने के लिए लगाये जाने वाले चिन्ह को ही विराम चिन्ह कहते हैं।

उदाहरण : मोहन पढ़ रहा है । (सामान्य सूचना)

उदाहरण : ताजमहल किसने बनवाया ? (प्रश्नवाचक)

उदाहरण : श्याम आया है ! (आश्चर्य का भाव)

                विराम चिन्ह के प्रकार

विराम चिन्ह के मुख्य रूप निम्न प्रकार से हैं :

● अल्प विराम (Comma) [ , ]

जहाँ थोड़ी सी देर रुकना पड़े, वहाँ अल्प विराम चिन्ह (Alp Viram) का प्रयोग करते हैं ।

उदाहरण : नदी, पहाड़, खेत, हवा

उदाहरण : राम, सीता और लक्ष्मण जंगल गए ।

● अर्द्ध विराम (Semicolon) [ ; ]

जहाँ अल्प विराम (Alp Viram) की अपेक्षा कुछ अधिक देर तक रुकना पड़े, वहाँ अर्द्ध विराम (Ardh Viram) का प्रयोग करते है ।

उदाहरण : सूर्यास्त हो गया; लालिमा का स्थान कालिमा ने ले लिया ।

उदाहरण : सूर्योदय हो गया; चिड़िया चहकने लगी और कमल खिल गए ।


● उप विराम (Colon) [ : ]

जब किसी कथन को अलग दिखाना हो तो वहाँ पर उप विराम (Up Viram) का प्रयोग करते हैं ।

उदाहरण : प्रदूषण : एक अभिशाप ।

उदाहरण : विज्ञान : वरदान या अभिशाप ।


● पूर्ण विराम (Full Stop) [ । ]

वाक्य के समाप्त होने पर पूर्ण विराम चिन्ह (Purn Viram) का प्रयोग करते हैं ।

उदाहरण : राम घर जाता है ।

उदाहरण : पेड़ से हमें फल प्राप्त होते हैं ।


● प्रश्न चिन्ह (Question Mark) [ ? ]

प्रश्न चिन्ह (Prashn Chinh) का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में किया जाता है ।

उदाहरण : वह क्या लिख रहा है ?

उदाहरण : ताजमहल किसने बनवाया ?

● विस्मयबोधक चिन्ह (Exclamation Mark) [ ! ]

यह विस्मयादिबोधक चिन्ह (Vismahadibodhak Chinh) अव्यय शब्द के आगे लगाया जाता है ।

उदाहरण : हाय !, आह !, छि !, अरे !, शाबाश !

उदाहरण : हाय ! वह मारा गया ।

उदाहरण : आह ! कितना सुहावना मौसम है ।

● निर्देशक चिन्ह (Dash) [ ― ]

निर्देशक चिन्ह (Nirdeshak Chinh) का प्रयोग विषय, विवाद, सम्बन्धी, प्रत्येक शीर्षक के आगे, उदाहरण के पश्चात, कथोपकथन के नाम के आगे किया जाता है । इसको रेखा चिन्ह (Rekha Chinh) के नाम से भी जाना जाता है ।

उदाहरण : जैसे ― अनार, आम, संतरा ।

उदाहरण : अध्यापक ― तुम जा सकते हो ।

● कोष्ठक चिन्ह (Bracket) [ (),{},[] ]

कोष्ठक चिन्ह (Koshthak Chinh) का प्रयोग अर्थ को और अधिक स्पस्ट करने के लिए शब्द अथवा वाक्यांश को कोष्ठक के अन्दर लिखकर किया जाता है ।

उदाहरण : विश्वामित्र (क्रोध में काँपते हुए) ठहर जा ।

उदाहरण : धर्मराज (युधिष्ठिर) सत्य और धर्म के संरक्षक थे ।

● उद्धरण या अवतरण चिन्ह (Inverted Commas) [ " " ]

किसी कथन को ज्यों का त्यों उद्धृत करने के लिए उद्धरण या अवतरण चिन्ह (Uddharan or Avtaran Chinh) का प्रयोग करते हैं ।

उदाहरण : महा कवि तुलसीदास ने सत्य कहा है ― "पराधीन सपनेहु सुख नाहीं" ।

उदाहरण : भारतेंदु जी ने कहा, "हिंदी, हिन्दू, हिंदुस्तान" ।

● योजक चिन्ह (Hyphen) [ - ]

योजक चिन्ह (Yojak Chinh) का प्रयोग समस्त पदों के मध्य में किया जाता है ।

उदाहरण : सुख-दुःख, लाभ-हानि, दिन-रात, यश-अपयश, तन-मन-धन ।

उदाहरण : देश के दीवानों ने तन-मन-धन से देश की रक्षा के लिए प्रयत्न किया ।

● लाघव चिन्ह (Sign of Abbreviation) [ ० ]

किसी बड़े शब्द को संक्षेप में लिखने के लिए कुछ अंश लिखकर लाघव चिन्ह (Laghav Chinh) लगा दिया जाता है । इसको संक्षेपण चिन्ह (Sankshepan Chinh) भी कहते हैं ।

उदाहरण : उत्तर प्रदेश के लिए ― उ० प्र० ।

उदाहरण : डॉक्टर के लिए ― डॉ० ।

उदाहरण : इंजिनियर के लिए ― इंजी० ।

● विवरण चिन्ह (Sign of Following) [ :- ]

विवरण चिन्ह (Vivran Chinh) का प्रयोग वाक्यांश के विषयों में कुछ सूचक निर्देश आदि देने के लिए किया जाता है ।

उदाहरण : वनों से निम्न लाभ हैं :- 

उदाहरण : इस देश में बड़ी - बड़ी नदियाँ हैं :-

● विस्मरण चिन्ह या त्रुटिपूरक चिन्ह [ ^ ]

विस्मरण चिन्ह (Vismaran Chinh) का प्रयोग लिखते समय किसी शब्द को भूल जाने पर किया जाता है ।

उदाहरण : मैं पिताजी के साथ ^ गया ।

उदाहरण : हमें रोजाना अपना कार्य ^ चाहिए ।

● पद्लोप चिन्ह (Mark of Ellipsis) [ ... ]

उदाहरण : राम ने मोहन को गली दी ... ।

उदाहरण : मैं सामान उठा दूंगा पर ... ।


                        ¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤





No comments:

Post a Comment

thaks for visiting my website

एकांकी

नमस्ते और नमस्कार - अन्तर

 नमस्ते और नमस्कार दोनों ही हिंदी में सम्मान और आदर के प्रतीक हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर हैं: नमस्ते (Namaste) नमस्ते एक पारंपरिक हिंदू अभिवा...