1. मुहावरा: आँख का तारा, आँख की पुतली
अर्थ: बहुत प्यारा
वाक्य प्रयोग: यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है।
2. मुहावरा – खून का प्यासा
अर्थ – जानी दुश्मन होना
वाक्य प्रयोग – उसकी क्या बात कर रहे हो,
वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है।
3. मुहावरा: खून ठण्डा होना
अर्थ: उत्साह से रहित होना या भयभीत होना
वाक्य प्रयोग: आतंकवादियों को देखकर मेरा तो खून ठण्डा पड़ गया।
4. मुहावरा: गढ़ फतह करना
अर्थ :कठिन काम करना
वाक्य प्रयोग: आई.पी.एस पास करके दीक्षा ने सचमुच गढ़ फतह कर लिया।
5. मुहावरा: गधे को बाप बनाना
अर्थ: काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना
वाक्य प्रयोग : कार्तिक गधे को बाप बनाना अच्छी तरह जानता हैं।
6. मुहावरा: घर घाट एक करना
अर्थ: कठिन परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग: नौकरी के लिए संजय ने घर घाट एक कर दिया।
7. मुहावरा: दिन गँवाना
अर्थ: समय नष्ट करना
वाक्य प्रयोग:बेरोजगारी में रोहन आजकल यूँ ही दिन गँवा रहा है।
9. मुहावरा:पासा पलटना
अर्थ:स्थिति उलट जाना
वाक्य प्रयोग: क्या करें पास ही पलट गया। सोचा कुछ था हो कुछ गया।
10. मुहावरा: पीछा छुड़ाना
अर्थ :जान छुड़ाना
वाक्य प्रयोग :बड़ी मुश्किल से मैं उससे पीछा छुड़ाकर आया हूँ।
3. मुहावरा: खून ठण्डा होना
अर्थ: उत्साह से रहित होना या भयभीत होना
वाक्य प्रयोग: आतंकवादियों को देखकर मेरा तो खून ठण्डा पड़ गया।
4. मुहावरा: गढ़ फतह करना
अर्थ :कठिन काम करना
वाक्य प्रयोग: आई.पी.एस पास करके दीक्षा ने सचमुच गढ़ फतह कर लिया।
5. मुहावरा: गधे को बाप बनाना
अर्थ: काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना
वाक्य प्रयोग : कार्तिक गधे को बाप बनाना अच्छी तरह जानता हैं।
6. मुहावरा: घर घाट एक करना
अर्थ: कठिन परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग: नौकरी के लिए संजय ने घर घाट एक कर दिया।
7. मुहावरा: दिन गँवाना
अर्थ: समय नष्ट करना
वाक्य प्रयोग:बेरोजगारी में रोहन आजकल यूँ ही दिन गँवा रहा है।
9. मुहावरा:पासा पलटना
अर्थ:स्थिति उलट जाना
वाक्य प्रयोग: क्या करें पास ही पलट गया। सोचा कुछ था हो कुछ गया।
10. मुहावरा: पीछा छुड़ाना
अर्थ :जान छुड़ाना
वाक्य प्रयोग :बड़ी मुश्किल से मैं उससे पीछा छुड़ाकर आया हूँ।
11. मुहावरा – नजरबंद करना
अर्थ – जेल में रखना
वाक्य प्रयोग – गाँधी जी को अंग्रेजो ने कई बार नजरबंद करके रखा था।
12.मुहावरा – धरना देना
अर्थ – अड़कर बैठना
वाक्य प्रयोग – सत्याग्रही मंत्री की कोठी के सामने धरना दे रहे है।
13. मुहावरा – दीवारों के कान होना
अर्थ – किसी गोपनीय बात के प्रकट हो जाने का खतरा
वाक्य प्रयोग – दीवारों के भी कान होते हैं। अतः तुम लोग बात करते समय सावधानी रखा करो।
14.मुहावरा – थक कर चूर होना
अर्थ – बहुत थक जाना
वाक्य प्रयोग – मई की धूप में चार कि० मी० की पैदल यात्रा करने के कारण मैं तो थककर चूर हो गया हूँ।
15. मुहावरा – तिनके का सहारा
अर्थ – थोड़ी-सी मदद
वाक्य प्रयोग – मैंने मोहित की जब सौ रुपए की मदद की तो उसने कहा कि डूबते को तिनके का सहारा बहुत होता है।
16. मुहावरा – डंका बजाना
अर्थ – प्रभाव जमाना
वाक्य प्रयोग – आस्ट्रेलिया ने सब देशों की टीमों को हरा कर अपना डंका बजा दिया।
17. मुहावरा – टाँग अड़ाना
अर्थ – अड़चन डालना
वाक्य प्रयोग – हर बात में टाँग ही अड़ाते हो या कुछ आता भी है तुम्हे ?
18. मुहावरा – जूते पड़ना
अर्थ – बहुत निंदा होना
वाक्य प्रयोग – अभी आपको मेरी बात समझ में नहीं आ रही। जब जूते पड़ेंगे तब समझ में आएगी।
19. मुहावरा – छोटा मुँह बड़ी बात
अर्थ – हैसियत से अधिक बात करना
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने विद्यार्थियों को समझाया कि हमें कभी छोटे मुँह बड़ी बात नहीं करनी चाहिए, वरना पछताना पड़ेगा।
20. मुहावरा – जख्म पर नमक छिड़कना
अर्थ -दुःखी या परेशान को और परेशान करना
वाक्य प्रयोग – जब सोहन भिखारी को बुरा-भला कहने लगा तो मैंने कहा कि हमें किसी के जख्म पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
thaks for visiting my website