हिन्दी में प्रयुक्त होने वाले विदेशी शब्द
(अ) अंग्रेजी शब्द
अंग्रेजी के कुछ शब्द हिन्दी में अपने मूलरूप में प्रयुक्त होते हैं कुछ शब्द विकृत होकर अर्थात अंग्रेजी शब्द ले तत्सम और तद्भव दोनों ही रूप मिलते हैं कुछ उदाहरण देखिये --
तत्सम तद्भव तत्सम् तद्भव
एंजिन इंजन, अंजन ऑफीसर अफसर
लेन्टर्न लालटेन डॉक्टर डाक्दर, डागदर
हॉस्पिटल अस्पताल,
हस्पताल स्लेट सिलेट
सिनेमा सनीमा,
सलीमा थियेटर थेटर,ठेठर
माइल मील टरपेंटाइन तारपीन
कैप्टन कप्तान बाटल बोतल
लेफ्टिनेंट लपटन स्पेशन टेसन
पाउडर पौडर प्लाटून पलटन
रिपोर्ट रपट सिगनल सिंगल
कलेक्टर कलट्टर सुपरेंटेण्डेण्ट सुपरडेण्ट
व्यावहारिक दृष्टि से अंग्रेजी के 6 हजार से 8 हजार तक शब्दों का प्रयोग हिन्दी में हो रहा है।
इनका वर्गीकरण इस प्रकार है
(1) शैक्षिक शब्द
स्कूल, कालेज,यूनिवर्सिटी, मास्टर, लेक्चरर, प्रोफेसर, वाइसचांसलर, डीन, निसिपल, क्लासरूम, लेबोरेटरी, लायबेरी, प्रेक्टिकल, सेमिनार, होस्टल, मेस, ट्यूटोरियल, ट्यूशन, एक्सरसाइज, क्वेश्चन पेपर, पास फेल, सेलेबस, नोटबुक, रफ वर्क, इम्पार्टेन्ट, सप्लीमेन्टरी, पीरियड, यू.जी.सी. मान्ट, स्टेशनरी, बेल, प्यून, गाइड, नर्सरी, ट्यूटर, रजिस्ट्रार, होमवर्क, डिमी, ड्रामा, सीन, स्ट्राइक, डिप्लोमा, फीस, सर्टिफिकेट, मार्कशीट, टी.सी., एडमिशन, एक्जामिनेशन, नोट्स, ब्लैक बोर्ड, चाकस्टिक, डस्टर, मॉनिटर, डिपार्टमेंट, हेड, रिजल्ट ।
(2) कीड़ादि के शब्द
हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, केरमबोर्ड, ब्रिज, बिलियर्ड, टेबल टेनिस, मैच, टेनिस कोर्ट, टर्फ, कप, अम्पायर, गोल, रन, विकेट, कमेन्ट्री, ओपनिंग बेट्समैन, विकेटकीपर, बास्केटबॉल, स्क्वॉश, चेस, लॉग जम्प, हाई जम्प, डॉ. शूटिंग, ट्रेक, रनआउट, सेंचुरी, स्ट्रोक, स्ट्राइक, वाकओवर, फायनल, सेमीफायनल, टीम, टेनिस, बैट, आउट, गोलकीपर।
(3) दवा एवं चिकित्सा
लींवर, टिंचर, टेस्ट, फीवर, ग्लूकोज, हॉस्पिटल, डॉक्टर, डिलिवरी, सलाइन, कम्पाउण्डर, थर्मामीटर, ड्रेसिंग, टी.वी. ब्लडप्रेशर टेम्परेचर, कॉलरा, मलेरिया, टायफाइड, वायरस, केन्सर, कुनैन, विटामिन, बाम, क्लोरोफार्म, गैस, स्ट्रिप, स्ट्रेचर होमियोपैथी, ट्यूमर, सर्जन, ई.सी.जी, आइन्टमेंट, बेण्डेज, लेडी डॉक्टर, हिस्टीरिया, नर्सिग होम, ऑपरेशन, एबसरे,ब्लड, मेडिसिन, नर्स, ऑक्सीजन, हर्निया, बिंदनी, टेबलेट, केपसूल, इन्जेक्शन आदि ।
(4) खनिज, यत्र और सवारी-
जर्मन सिल्वर, टिन, निकल, प्लेटिनम मैंगनीज, स्टेनलेस स्टील, यूरेनियम, सिल्वर, गोल्ड, कॉपर।
इंजन, पम्प, मोटर, कैमरा, ग्रामोफोन, माइक्रोफोन, स्टेथस्कोप, टेलीविजन, टाइपराइटर, टेपरेकार्डर, टेप, टेलीप्रिंटर, टेलीफोन, फैक्स, मोटर, टॉर्च, बेटरी, कॉयल, मिक्सर आदि ।
मोटर कार, व्हेइकल, बस, लॉरी, टैक्सी, स्कूटर, मोटरसाइकिल, ट्रेन, ट्रक, टेम्पो आदि ।
(5) न्यायालयीन एवं प्रशासनिक अंग्रेजी शब्द-
सेक्रेटेरियट, केबिनेट, मिनिस्टर, स्टेट मिनिस्टर, डिप्टी मिनिस्टर, स्पीकर, चीफ मिनिस्टर, गवर्नर, व्हिप, रूलिंग, रेकार्ड, कमिश्नर, सेक्रेटरी, कलेक्टर, सुपरिटेण्डेण्ट, फूड ऑफिसर, तेरी, ड्रावल, ड्रा ट्रेजरार, कन्ट्रोलर, इन्सपेक्टर, क्लर्क, एप्लीकेशन, कमिटमेन्ट, बिल, रेकमंडेशन, रिजेक्शन, अफसर, ड्यूटी, कन्टेम्प्ट, अपील, एक्शन, डायरेक्टर, पी.ए, केजुअल, लीड, प्यून, ड्रायवर, हिस्पेच, आर, स्टे, ट्रांसफर, अटैचमेंट पोस्ट, पे, डोपर, पोस्टिंग, हेड क्वार्टर, जानिंग रिपोर्ट, ऑफिस, अटेच, अलाठंस, हिस्वार्ज, डिसमिस, सस्पेंड, परमिट, कोटा, स्टॉपवेन्टर ।
(6) निवास एवं भवन
गेलरी, हाल, गैराज, क्वार्टर, शॉप, फाउंडेशन, बोरिंग, साइट, प्लिप, फ्ट फ्लोर, टैक, ड्रेनेज, पाइल, फिटिंग, कास्ट्रेक्टर, इन्जीनियर, आर्किटेक्ट, सीमेंट, लेबर, फेसिंग, कॉक्रीट, सोलिंग, फ्लोरिंग, टाइल्म, किचन, वाशबेसिन, टेप आदि ।
(7) अंग्रेजी अन्य विविध शब्दावली
वीक, फोर्टनाइट, मंथ, ईयर, अवर, मिनिट, सेकण्ड, सेन्चुरी, जनवरी, फरवरी, मार्च, संडे, मंडे, डे आदि ।
प्लाटून कमांडर, जनरल, कर्नल, मेजर, सोलजर, लेफ्टीनेन्ट, मशीनगन, बम, गन, रायफल, रडार, फाइटर जेट, प्लेन, राकेट, मास्क, क्रूजर, मिसाइल टारपीडो, मार्शल, फील्ड मार्शल, आर्मी, नेबी, एयरफोर्स, एयर अटैक, बम्बार्डमेंट, बंकर, परेड, मार्च, फ्रण्ट, पोजीशन ।
आर्ट बश, केनवास, कलर, पेस्टिंग, वाटर-कलर, ऑयलपेंट, पोज लैण्डस्कोप, स्केच, सीनरी, फोटो, फिल्म, निगेटिव, पोटेंट, डेवलपिंग, पॉजिटिव, सेटिंग, लाइटिंग, सर्चलाइट, फोकस, क्लोज अप, लॉग शाट, ट्रिक, स्टिल, शटिंग, आठट होर।
डिप्लोमा, फीस, सर्टिफिकेट, मार्कशीट, टी.सी, एडमिशन, एक्जामिनेशन, नोट्स, ब्लेक बोर्ड, चाकस्टिक, डस्टर, मॉनिटर, डिपार्टमेंट, हेड, रिजल्ट, मिस्टेक, ऑफिस, माइग्रेशन, एलिजिबिल, इलेक्शन, सोशल गेदरिंग, स्टेज, ड्रामा, सीन, डिवेट स्ट्राइक ।
सीनियर, जूनियर, फाइन, सुपर-फाइन, टॉप, एक्सेलेंट, एक्स्ट्रा , प्योर, फेशनेबल, गुड, हवेरीगुड, बेस्ट, बेटर, वर्स्ट, होपलेस, बेड, सुपर्व, फर्स्ट, सेकण्ड, थर्ड, डजन (दर्जन) प्रूस, क्रेट, हण्डेड थाउजेन्ड, मिलियन, बिलियन।
प्रेस-टाइप, फोटो टाइप, टेलीप्रिंटर, फैक्स, कम्पोजिटर, प्रूरीडर, डिमाई, फीचर, फाउन्ड्री, प्वाइन्ट, फार्म, डिस्ट्रीब्यूशन, रिपोर्टर, प्रेसनोट, रिपोर्टिंग, एडवरटाइजमेंट, कॉलम, हेडलाइन, फ्रण्टपेज, न्यूज, एडीटोरियल, स्कूप, एडिटर, स्केन्डल, जर्नलिज्म, जर्नलिस्ट, आर्टिकल, प्रेस, कौंसिल, अपील, सेंसरशिप, बाक्स, ब्लाक, स्टोरी, आर्टिकल आदि ।
(आ) अरबी-फारसी के शब्द -
किस्सा, कीमत, दौलत, हैजा, अजब, अजीब, आजीबोगरीब, अमीर, अदावत, अक्ल, असर, अल्ला, अजायब, आसार, आखिर, आदमी, अआदत,इनाम,इजलास, इज्जत, इमारत, इस्तीफा, इलाज, ईमान,उम्र, एहसान, औसत, औरत, औलाद,कसूर,कब, कसर, कमाल, कर्ज, किस्म, किस्मत, किला, कीमत, कसरत, कुर्सी, किताब, कायदा, कातिल, खबर, खत्म, खत, ख्याल, गरीब, गैर, जिस्म, जलसा, जनाब, जवाब, जहाज, जालिम, जिक्र, तरफ, तमाम, तकाजा, तकदीर, तारीख, तकिया, तमाशा, अफसोस, आबदार, आबरू, आतिशबाजी, आराम, आमदनी, आवारा, आफत, आवाज, उम्मीद, कहावर, कबूतर, कुश्ती, कुश्ता, किशमिश, कमरबन्द, किनारा, खाल, खुद, खामोश, खरगोश, खुश, खूब गर्द, गोश्त गुम, गल्ला, गोला, गिरह, गिरफ्तार, गिरह, गुलबन्द, गुल, चाबुक, चादर, चिराग,महल, मुर्दा आदि ।
(इ) पुर्तगाली शब्द -
अनन्नास, आलपिन, इस्पात, कनस्टर, कमरा, काज, काफी, काजू, चाबी, चाय, तम्बाकू, नीलाम, परात, पिस्तौल, फीता,बपतिस्मा, अलकतरा,बम्बा,बाल्टी, बिस्कुट,बोतल,मस्तूल, मार्का, लबादा, सन्तरा, साया, किरानी, सागौन, मेज, अलमारी तौलिया, पीपा आदि।
(ई). तुर्की शब्द
उर्दू, उजबक, तुर्क, आगा, कालीन, कलंगी, कैंची, कुर्की, चिक, चमचा, बेचक, चुंगल, मुचलका, जाजिम, तोप, तोपची, तमंचा, दरोगा, तलाश, बख्शी, बेगम बुलाक,कुर्ता, कुच, कमची, कुमुक, कोतल, नानखताई, खच्चर, लाश, मुगल, सुराग, सराय, गनीमत, साहिल, सौगात, चोगा आदि ।
(उ) जापानी चीनी शब्द
रिक्शा (जापानी) , चाय, लीची (चीनी)।
*******************************
No comments:
Post a Comment
thaks for visiting my website