हिंदी साहित्य
1. ‘भाषा -भूषण’ के रचयिता कौन हैं –
अ देव। ब ग्वाल।
स जसवंत ✔ द मतिराम
2 “अमिय हलाहल रस भरे स्वाम स्वेत रतनार” यह पंक्ति किस कवि की हैं
अ बिहारी ब रसलीन ✔
स मतिराम द पदमाकर
3 कौनसा ग्रन्थ कवि भूषण रचित नहीं है?
अ छत्र प्रकाश ✔ ब छत्रसाल
स शिवा बावनी द शिवराज भूषन
4 छत्र प्रकाश किस की रचना है
अ ग्वाल ब सेनापति
स लाल कवि ✔ द पदमाकर
-5 ‘फीको पै नीको लगै ,कहिये समय बिचारि ‘ पंक्ति किस कवि की है
अ वृन्द कवि ✔ ब ग्वाल
स बिहारी द आलम
6 “जन्म ग्वालियर जानिए मथुरा बसि ससुराल” पंक्ति किस कवि की हैं
अ बिहारी ✔ ब केशव
स घनानन्द द पदमाकर
7 जयपुर नरेश प्रताप सिंह के दरबार मे रहने का श्रये किस कवि को मिला
अ बिहारी ब पदमाकर ✔
स सेनापति द मतिराम
8 ‘भानु दत्त ‘की ‘रसमंजरी’ के आधार पर रीति आचार्यो ने किस प्रकार के ग्रन्थों की रचना की
अ अंलकार ग्रन्थ ब रस निरूपक
स नायिका भेद ✔ द सर्वांग निरूपक
9 रीति काल का कवि नही हैं
अ याकूब ब रसखान ✔
स दूलह द बेनी कवि
10′ इत आवति चलि जात उत चली छ: सातक हाथ’ पंक्ति किस कवि की है *
अ घनानंद ब बिहारी ✔
स देव द सेनापति
11 भूषण का कौनसा ग्रन्थ इनमें रीति ग्रन्थ है
अ शिवराज भूषण ✔ ब छत्रसाल दशक
स शिवा बवानी द सभी
12 शिवराज भूषण में अंलकारों की संख्या कितनी ह?
अ 100 ब 200 स 105 ✔ द 210
13 बिहारी सतसई पर किसका प्रभाव नही है
अ गीत गोविंद ✔ ब अमरुक शतक
स गाथा सप्तशती द आर्या सप्तसती
14सुजान चरित के रचयिता का नाम है
अ भूषण ब सूदन ✔
स घनानन्द द आलम
15 घनानंद को अमर करने वाली रचना है
अ सुजान चरित ब सुजान सागर ✔
स कवित संग्रह द सुजान संग्रह
16 वृत कौमुदी के रचनाकार कौन है
अ पदमाकर ब ग्वाल कवि
स देव द मतिराम ✔
17तुलसी भूषण नामक ग्रन्थ के रचनाकार है
अ तुलसीदास ब रसरूप ✔
स केशव द भूषण
18 व्यग्यार्थ कौमुदी किस की रचना है
अ जसवंत ब प्रताप ✔
स मतिराम द भूषण
19 यमुना लहरी के रचनाकार कौन है
अ रसिक गोविंद ब ग्वाल कवि ✔
स पदमाकर द बेनी प्रवीण
20 सैयद गुलाम नवी किस कवि का नाम है
अ आलम ब वृन्द
स रसलीन ✔ द शेखनवी
1. आचार्य वामन के अनुसार काव्य के कितने गुण हैं ?
(A) बारह (B) नौ
(C) बीस (D) तीन
Answer – C
2. ‘मूक’ शब्द का विलोम रूप है
(A) अंधा (B) लंगडा
(C) वाचाल (D) बात
Answer – C
2. “आकाश’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) अंबक (B) अंबर
(C) व्योम (D) नभ
Answer – A
4. ‘कबीरा खड़ा बाजार में नाटक के रचयिता कौन हैं ?
(A) सुदर्शन चोपडा (B) भीष्म साहनी
(C) गिरिराज किशोर (D) गोविंद दास
Answer – B
5. ‘सदाचार का ताबीज़’ के लेखक कौन हैं ?
(A) हरिशंकर परसाई (B) शरद जोशी
(C) श्रीलाल शुक्ल (D) धर्मवीर भारती
Answer – A
6. ‘क्रोध’ निबन्ध के लेखक कौन हैं ?
(A) रामचंद्र शुक्ल (B) बालकृष्ण भट्ट
(C) रामविलास शर्मा (D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
Answer – A
7. घीसू और माधौ किस कहानी के पात्र हैं ?
(A) अलबम (B) परीक्षा
(C) शरणदाता (D) कफन
Answer – D
8. पद्मावत् के रतनसेन की पत्नी का नाम क्या है ?
(A) कमलावती (B) नागमती
(C) वेदवती (D) मृगावती
Answer – B
9. तार सप्तक, दूसरा सप्तक, तीसरा सप्तक का संपादन किसने किया ?
(A) अज्ञेय (B) धूमिल
(C) रघुवंश (D) त्रिलोचन
Answer – A
10. विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम है
(A) पालि (B) डिंगल
(C) अपभ्रंश (D) अवहट्ट
Answer – A
11. इनमें से अपभ्रंश भाषा का काल कौन सा है ?
(A) 1000 ई.पू. से 500 ई. तक
(B) 1500 ई.पू. से 500 ई.पू. तक
(C) 500 ई.पू. से 100 ई. तक
(D) 500 ई.से 1000 ई. तक
Answer – D
12. ‘कार्य’ शब्द का तद्भव रूप है।
(A) कर्म (B) कार
(C) कर (D) काज
Answer – D
13. सही शब्द की वर्तनी पहचानिए।
(A) क्रोधाग्नि (B) क्रोदाग्नि
(C) क्रोधाग्नी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – A
14. ‘यथाशक्ति’ में कौन सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि (B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु (D) तत्पुरुष
Answer – B
15. कारकों को विभक्तियों के साथ जोडिए ।
(अ) (ब)
1. कर्ता अ) में
2. कर्म आ) से
3. करण इ) ने
4. अधिकरण ई) को
(A) 1-आ, 2-इ, 3-अ, 4-ई
(B) 1-अ, 2-इ, 3-ई, 4-आ
(C) 1-ई, 2-अ, 3-आ, 4-इ
(D) 1-इ, 2-ई, 3-आ, 4-अ
Answer – D
No comments:
Post a Comment
thaks for visiting my website